इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज भवन का हिस्सा गिरा
जकार्ता, 15 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज भवन की प्रथम मंजिल का एक हिस्सा गिरने से सोमवार को वहां कई लोग जख्मी हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक स्थानीय टीवी चैनल में क्षतिग्रस्त कॉफी शॉप की फूटेज दिखाई गई।
हादसे में जख्मी दर्जनों लोगों में ज्यादातर महिलाएं थीं। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय समयानुसार सुबह के कारोबार सत्र के अपराह्न् 12.10 बजे समाप्त होने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। बाद में, स्टॉक एक्सचेंज प्रशासक ने दोबारा कारोबार शुरू करने का आदेश दिया।
एक चश्मदीद ने बताया कि भोजनावकाश के दौरान हुए हादसे के वक्त अनेक लोग टॉवर-2 की प्रथम मंजिल पर थे, जो टूटकर ढह गई।
राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता, इंस्पेक्टर जनरल सेतयो वसिस्टो ने कहा कि हादसे के बाद जांचकर्ता भवन की रूपरेखा की पड़ताल करेंगे।
प्रवक्ता ने हादसे में किसी प्रकार के विस्फोट की बात से इनकार किया।