Uncategorized

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट मंगलवार से

कोलकाता, 15 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी मंगवालर को दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेगी। इस सम्मेलन में 30 देशों से आने वाले कारोबारी हिस्सा लेंगे। प्रदेश के वित्त, वाणिज्य व उद्योग मंत्री अमित मित्रा के मुताबिक, पूरे सत्र के दौरान तीन हजार प्रतिनिधि होंगे जिनमें विनिर्माण क्षेत्र में प्रमुख रहे देशों की मौजूदगी देखी जाएगी।

अधिकारियों ने हालांकि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2018 में शामिल होने वाले भारतीय कारोबारियों की औपचारिक सूची अभी जारी नहीं की है, लेकिन देश के अग्रणी उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयममैन मुकेश अंबानी, इस्पात निर्माता आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन व सीईओ लक्ष्मी मित्तल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रमुख सज्जन जिंदल, कोलकाता के एफएमसीजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आईटीसी के सीईओ संजीव पुरी, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयमैन संजीव गोयनका व अन्य इस साल के सम्मलेन में हिस्सा ले सकते हैं।

कोलकाता के राजरहाट स्थित विश्व बांगला कंवेन्शन सेंटर में होने वाले इस सम्मेलन में देश-दुनिया के व्यवसायियों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी है। निवेशकों में राज्य के प्रति जो पहले से चिंता की एक छवि बनी हुई थी, उसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेशों का भी दौरा किया।

सम्मेलन में चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, इटली, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड किंगडम के अलावा और भी देशाों के प्रतिनिधि पहुंचने वाले हैं।

चीन के वाणिज्यदूत मा झानवू ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि सम्मेलन में 30 चीनी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

सम्मेलन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी शायद हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसकी वजह केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की तृणमूल सरकार के बीच बेहतर तालमेल नहीं होना बताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close