कई भारतीयों की समस्याओं सुलझाती है ‘द कॉट’ : मंजरी
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| लघु फिल्म ‘द कॉट’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री मंजरी फडनीस का कहना है कि फिल्म भारत में कई लोगों द्वारा अनुभव की गई कई समस्याओं और हालातों को सुलझाती है। ‘द कॉट’ एक हास्यपूर्ण कहानी है, जो एक नए शादीशुदा जोड़े के रिश्ते को दर्शाती है। कहानी में दंपति शादी को सफल बनाने में सक्षम नहीं होने के कारण दुविधा में हैं, क्योंकि जब भी वे इंटीमेट होने का प्रयास करते हैं, उनके बिस्तर से हर बार आवाज आने लगती है।
मंजरी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, लघु फिल्म की कहानी कहीं न कहीं भारत में कई लोगों के अनुभव से जुड़ी हुई है। जब वे अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ एक संयुक्त परिवार में रह रहे होते हैं..खासकर छोटे परिवारों में।
उन्होंने कहा, यहां बहुत सारे मुद्दे हैं..शादी को सफल बनाने के चक्कर में तनाव रहता है, क्योंकि आपको नहीं पता कि बाहर कौन है, कोई सुन तो नहीं रहा..यह बहुत बार होता है।
हालांकि मंजरी ने कहा कि जब फिल्म बनाई जा रही थी, ऐसा कोई संदेश नहीं देना था।
मंजरी ने 2016 में आई लघु फिल्म ‘खामाखा’ में भी काम किया था।