Uncategorized

अमेरिकी शो मेजबानों ने ट्रंप की अफ्रीकी देशों पर टिप्पणी की निंदा की

लॉस एंजिल्स, 12 जनवरी (आईएएनएस)| जिमी किमेल व सेथ मेयर्स सहित अमेरिका में टीवी पर ‘लेट नाइट’ शो के कई मेजबानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफ्रीकी राष्ट्रों को लेकर की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की अपने शो में कड़ी आलोचना की है। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ट्रंप को ‘नस्लवादी’ बताया जबकि स्टीफन कॉलबर्ट ने अपने शो में कहा कि कि वे देश गंदे हो ही नहीं हो सकते क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप उनके राष्ट्रपति नहीं हैं।

ट्रंप ने गुरुवार को सांसदों के साथ आव्रजन सुधार पर एक बैठक में अल सल्वाडोर, हैती व कुछ अफ्रीकी देशों का जिक्र ‘गंदे देश’ के तौर पर किया और सवाल किया कि अमेरिका, नार्वे जैसे जगहों से ज्यादा आव्रजकों को क्यों नहीं लेता।

किमेल ने राष्ट्रपति की टिप्पणी के लिए उनकी कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा, इससे पहले कि मैं बताऊं कि उन्होंने ठीक-ठीक कहा है, मैं आपसे इस बात को ध्यान में रखने का आग्रह कर रहा हूं कि यह अमेरिका के वास्तविक राष्ट्रपति की वास्तविक टिप्पणी है।

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित ट्रंप की टिप्पणी पर दर्शकों ने उनके (ट्रंप के) खिलाफ हूटिंग की।

किमेल ने कहा, सुनिए, मैं इस तथ्य को लेकर निश्चित हूं कि उन्होंने जिन देशों का वर्णन गंदे के रूप में किया है, यह उन देशों के लोगों के रंग की वजह से है। इसके साथ ही नार्वे के आव्रजकों की उनकी चाहत महज संयोग नहीं हैं क्योंकि यदि ऐसा नहीं है तो इसका मतलब है कि हमने एक वास्तविक नस्लवादी के लिए वोट किया है और हमें इसे व्हाइट हाउस से खदेड़ कर बाहर करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close