Uncategorized

टेक्नो मोबाइल का एज-टू-एज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो कैमोन सीरीज के तहत अपना पहला ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 18 जनवरी को लांच करेगी। उद्योग सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि कैमोन सीरीज के तहत कंपनी कैमरा-केंद्रित फोन बना रही है और आगामी डिवाइस में कम रोशनी की फोटोग्राफी के लिए ड्यूअल फ्लैश प्रणाली होगी।

यह डिवाइस काफी स्लिम होगा तथा इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले होगा।

कंपनी ने इससे पहले मेड फॉर इंडिया ‘आई’ सीरीज के स्मार्टफोन दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में लांच किया था।

कंपनी ने ‘आई-सीरीज’ के तहत आई3, आई3 प्रो, आई5, आई5 प्रो और आई7 लांच किए हैं, जिनकी कीमत 7,990 रुपये से लेकर 14,990 रुपये तक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close