जीवीकेपीआईएल ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए किया समझौता
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| जीवीके पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रकचर लि. (जीवीकेपीआईएल) ने सोमवार को 16,000 करोड़ रुपये की आगामी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए शहर एवं औद्योगिक विकास निगम (सीआईडीसीओ) के साथ कंसेसन समझौते पर हस्ताक्षर किया।
यह समझौता एक स्पेशल पर्पज वेहिकल – नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (एनएमआईएएल) और सीआईडीसीओ के बीच हुआ जो महाराष्ट्र सरकार की परियोजना क्रियान्वयन के लिए नोडल अथॉरिटी है।
जीवीकेपीआईएल अपनी सहयोगी कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के माध्यम से इस परियोजना पर काम करेगी, जिसकी एनएमआईएएल में 74 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सीआईडीसीओ की बाकी बची 26 फीसदी हिस्सेदारी है।
एमआईएएल के कार्यकारी अध्यक्ष जी. वी. के. रेड्डी ने बताया, हमें खुशी है कि अवार्ड विजेता मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण के बाद हमें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण और प्रबंधन का ठेका मिला है, जो हमारी तकनीकी और प्रबंधीय कौशल के एक बार फिर प्रदर्शन का अवसर है।
यह समझौता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीसी की उपस्थिति में एमआईएएल के कार्यकारी अध्यक्ष जी. वी. के. रेड्डी और सीआईडीसीओ के उपाध्यक्ष भूषण गगरानी के बीच हुआ।