Main Slideस्वास्थ्य

मुलेठी के अदभुत गुण

1एजेंसी/ मुलेठी को काली-मिर्च के साथ खाने से कफ ढीला होता है. सूखी खांसी आने पर मुलेठी खाने से फायदा होता है. इससे खांसी तथा गले की सूजन ठीक होती है. अगर मुंह सूख रहा हो तो मुलेठी बहुत फायदा करती है.

इसमें पानी की मात्रा 50 प्रतिशत तक होती है. मुंह सूखने पर बार-बार इसे चूसें. इससे प्‍यास शांत होगी. गले में खराश के लिए भी मुलेठी का प्रयोग किया जाता है. मुलेठी अच्‍छे स्‍वर के लिए भी प्रयोग की जाती है.

मुलेठी महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है. मुलेठी का एक ग्राम चूर्ण नियमित सेवन करने से स्त्रियां, अपनी, योनि, सेक्‍स की भावना, सुंदरता को लंबे समय तक बनाये रख सकती हैं. मुलेठी की जड़ पेट के घावों को समाप्‍त करती है, इससे पेट के घाव जल्‍दी भर जाते हैं. पेट के घाव होने पर मुलेठी की जड़ का चूर्ण इस्‍तेमाल करना चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close