Uncategorized
लोकसभा में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पेश हुआ
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को लोकसभा में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पेश किया। यह विधेयक उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए हैं, जिसमें भ्रामक विज्ञापनों और खाद्य पदार्थो के खिलाफ कठोर कदम उठाने का प्रस्ताव है।
उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018 पासवान द्वारा एक पुराने विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2015 को वापस लिए जाने के बाद पेश किया गया। विधेयक में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को संशोधित किया जाएगा।