पाकिस्तान : द्विपक्षीय व्यापार के लिए युआन को स्वीकृति
इस्लामाबाद, 3 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश गतिविधियों के लिए चीनी युआन को अनुमति दे दी है, जिससे आयात, निर्यात व वित्तीय लेनदेन चीनी मुद्रा में सुनिश्चित की जा सकेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीनी युआन पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए एक स्वीकृत विदेशी मुद्रा है।
बयान में कहा गया है, एसबीपी ने पहले ही जरूरी नियामक ढांचे को जगह दी है, जो व्यापार व निवेश के लिए युआन के इस्तेमाल को सुगम बनाता है।
पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, युआन, अमेरिकी डॉलर, यूरो व जापानी येन जैसी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं की तरह है।
दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों का जिक्र करते हुए केंद्रीय बैंक ने खास तौर से चीन के तहत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी ) स्थानीय व वैश्विक आर्थिक प्रगति के संदर्भ में कहा कि उम्मीद है कि चीन के साथ युआन में व्यापार में बढ़ोतरी होगी और दोनों देशों को काफी लाभ मिलेगा।