Uncategorized

पटाखा उद्योग के मुद्दों को द्रमुक सांसद केंद्र के समक्ष उठाएंगे

चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी द्रमुक के नेता एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि अनिश्चितता का सामना कर रहे पटाखा उद्योग का मुद्दा पार्टी के राज्यसभा सदस्य सदन में उठाएंगे। उद्योग के समर्थन में अपनी अवाज को बुलंद करते हुए स्टालिन ने केंद्र सरकार से इस क्षेत्र को बचाने का आग्रह किया।

स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, केंद्र को सिवाकासी में पटाखा निर्माण क्लस्टर को बचाने और लाखों मजदूरों के रोजगार की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए जहां भारत का 90 फीसदी पटाखे का उत्पादन होता है।

उन्होंने कहा, द्रमुक सांसद राज्यसभा में संबंधित मंत्री के साथ इस मामले को उठाएंगे।

सिवाकसी के पटाखा उद्योग ने अपना संचालन पिछले एक सप्ताह से बंद किया हुआ है और कहा है कि यह स्थिति तब तक रहेगी जब तक उनके भविष्य को बचाने के लिए एक वैध समाधान नहीं ढूंढ लिया जाता।

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ फायरवर्क्स एसोसिएशन (एआईएफएफए) के उपाध्यक्ष के. मरियप्पन ने आईएएनएस को बताया, पटाखा उद्योग सर्वोच्च न्यायालय से मामले की शीघ्र सुनवाई की प्रार्थना करता है ताकि फैसला हो सके और अनिश्चितता के बादल उद्योग पर से हट सकें।

कुछ दिन पहले पीएमके के संस्थापक एस. रामदॉस ने कहा था कि पटाखे चलाना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इसे प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close