शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 244 अंक नीचे
मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में साल के पहले दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,812.75 पर और निफ्टी 95.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,435.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.16 अंकों की तेजी के साथ 34,059.99 पर खुला और 244.08 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 33,812.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,101.13 के ऊपरी और 33,766.15 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें – विप्रो (1.39 फीसदी), कोल इंडिया (1.31 फीसदी), सन फार्मा (0.49 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.44 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (0.39 फीसदी) शामिल रहे।
सेसेंक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टीसीएस (1.69 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.52 फीसदी), इंडसइंट बैंक (1.45 फीसदी), एचडीएफसी (1.35 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.35 फीसदी)।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 13.43 अंकों की तेजी के साथ 17,835.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.24 अंकों की तेजी के साथ 19,279.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह एक अंकों की तेजी के साथ 10,531.70 पर खुला और 95.15 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 10,435.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,537.85 के ऊपरी और 10,423.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (0.80 फीसदी), बिजली (0.79 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.40 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -वाहन (0.78 फीसदी), बैंकिग (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.68 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और वित्त (0.64 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,624 शेयरों में तेजी और 1,241 में गिरावट रही, जबकि 185 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।