अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरा
न्यूयार्क, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की जा रही है और निवेशकों को डर है कि अगले साल इसमें और अधिक गिरावट आ सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार को न्यूयार्क के कारोबार के अंत में यूरो डॉलर के मुकाबले 1.1953 से बढ़कर 1.2010 पर बंद हुआ। जबकि ब्रिटिश पाउंड की कीमत डॉलर के मुकाबले 1.3519 से बढ़कर 1.3443 हो गई।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7813 से बढ़कर 0.7793 हो गई है।
एक अमेरिकी डॉलर 112.62 जापानी येन के बराबर है, जबकि पिछले सत्र में यह 112.87 पर था। वहीं, एक डॉलर के मुकाबले स्विस फ्रैंक 0.9781 से घटकर 0.9744 हो गया। एक डॉलर का मूल्य पिछले सत्र में 1.2582 कनाडाई डॉलर था, जो घटकर 1.2539 कनाडाई डॉलर हो गया।
इस दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कारपोरेट कर में छूट के विधेयक पर इस महीने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे 1,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व में कमी आएगी। अमेरिका में 1986 के बाद कॉरपोरेट कर में परिवर्तन किया गया है और 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया गया है।