सनमान यात्रा गुरु व कश्मीरी पंडितों के लिए : प्रीति सप्रू (साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश में मुगल बादशाह औरंगजेब जब लोगों पर जुल्म ढा रहा था तो गुरु तेग बहादुर ने अपनी जान की बाजी लगाकर हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों के मान को बचाया था। उनके इसी बलिदान को सम्मान देने के लिए गुरु तेग बहादुर साहिब सनमान यात्रा 2018 का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा में सक्रिय भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड की 80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति सप्रू ने बताया कि गुरु तेग बहादुर साहिब सनमान यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
प्रीति ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में इस यात्रा के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा, हम इस यात्रा के जरिए अपने गुरु तेग बहादुर साहिब के महान बलिदान को याद कर रहे हैं। यात्रा छह जनवरी को चांदनी चौक स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से निकलेगी और सात जनवरी को पंजाब के आनंदपुर साहिब तक पहुंचेगी। देश में जगह-जगह बसे कश्मीरी समुदाय के साथ ही बहुत से हिंदू व सिख संगठन भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। हमने हर समुदाय से इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्रान किया है।
इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में सप्रू ने कहा, इस यात्रा के जरिए हम पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि हम सब गुरु का आदर करते हैं और आपसी भाईचारे और एकता में विश्वास रखते हैं। इस यात्रा को गुरु तेग बहादुर की कश्मीर के हिंदुओं के लिए दी गई कुर्बानियों की याद में आयोजित किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि आज की पीढ़ी गुरु की कुर्बानियों के बारे में जान सके और अपने मान-सम्मान की रक्षा करने की प्रेरणा ले सके।
सनमान यात्रा का आयोजन ऑल इंडिया कश्मीरी समाज और अन्य कश्मीरी सामाजिक संगठनों की तरफ से किया जा रहा है। इस यात्रा में हिंदू, सिख समुदाय के साथ ही कश्मीरी पंडित भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म उद्योग के कलाकार भी शामिल होंगे। बॉलीवुड से इसमें अभिनेत्री जयाप्रदा, पूनम ढिल्लों, उपासना सिंह, किरण कुमार, रंजीत, तेज सप्रू शामिल हो रहे हैं।
यात्रा के किसी तरह के राजनीतिक जुड़ाव के सवाल पर प्रीति कहती हैं, इस यात्रा का जुड़ाव कश्मीरी पंडितों से है, राजनीति से नहीं है। हम चाहते हैं कि अपने घर से बेघर हुए या फिर जम्मू में रह रहे कश्मीरी पंडितों को अपने घरों की ओर दोबारा लौटने का मौका मिले और इसके लिए हम प्रार्थना करेंगे। लेकिन इस यात्रा का कश्मीरी पंडितों को वहां बसाने या फिर किसी तरह की राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं है। हम चाहते हैं कि कश्मीर में शांति कायम हो और वहां रह रहा हर शख्स, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, प्यार व सुकून के साथ रहे।
प्रीति फिल्मी पर्दे पर कब लौटेंगी? उन्होंने कहा, अभिनय तो नहीं, लेकिन मैं एक मराठी फिल्म का निर्माण कर रही हूं, जिसमें मुख्य किरदार जयाप्रदा का होगा। इसकी शूटिंग मार्च में शुरू होगी और इसे जून-जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मैं सनमान यात्रा के काम में व्यस्त हूं।