शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 209 अंक ऊपर
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 208.80 अंकों की तेजी के साथ 34,056.83 पर और निफ्टी 52.80 अंकों की तेजी के साथ 10,530.70 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.36 अंकों की तेजी के साथ 33,889.39 पर खुला और 208.80 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 34,056.83 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,086.05 के ऊपरी और 33,889.39 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (3.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.74 फीसदी), टीसीएस (2.72 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.96 फीसदी) और विप्रो (1.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -डॉ. रेड्डी (0.71 फीसदी), रिलायंस (0.36 फीसदी), भारती एयरटेल (0.31 फीसदी), टाटा स्टील (0.30 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.08 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 130.47 अंकों की तेजी के साथ 17,822.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 121.49 अंकों की तेजी के साथ 19,230.72 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 14.45 अंकों की तेजी के साथ 10,492.35 पर खुला और 52.80 अंकों या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 10,530.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,538.70 के ऊपरी और 10,488.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार (1.63 फीसदी), बिजली (1.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.20 फीसदी) और वाहन (1.16 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -तेल और गैस (0.46 फीसदी), धातु (0.44 फीसदी) और ऊर्जा (0.30 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,562 शेयरों में तेजी और 1,213 में गिरावट रही, जबकि 202 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।