Uncategorized

डाबर ने रियल ब्रांड के तहत मॉकटेल उतारे

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के प्रमुख पैकेज्ड फ्रूट जूस निर्माता डाबर इंडिया लि. ने बुधवार को भारतीय बाजार में रियल ब्रांड के अंतर्गत रेडी-टू-ड्रिंक फॉर्मेट में पैकेज्ड फ्रूट-बेस्ड मॉकटेल्स की श्रृंखला लांच की है।

रियल मॉकटेल्स खास प्रोफेशनल मिक्सोलॉजिस्ट्स द्वारा बनाए जाते हैं, जो भारत में रियल ब्रांड के लांच के साथ पैकेज्ड फ्रूट जूस की शुरुआत करने वाले डाबर की एक और उम्दा पेशकश हैं। रियल मॉकटेल्स दो वैरिएंट- वर्जिन मैरी और वर्जिन पीना कोलाडा में पेश किए गए हैं। रियल मॉकटेल्स 1 लीटर के टेट्रापैक में 110 रुपये में उपलब्ध होंगे।

डाबर इंडिया लि. के विपणन प्रमुख (खाद्य) मयंक कुमार ने कहा, आज भारत में ग्राहक रेस्तरां व बार में मॉकटेल का अनुभव लेना पसंद करते हैं। वो घर में परिवार व दोस्तों के साथ भी वही अनुभव व स्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन मॉकटेल्स के निर्माण के लिए उन्हें उचित अवयवों व मिक्सेस की जानकारी नहीं होती है। रियल मॉकटेल्स के साथ हम घरों में पार्टी मनाने के लिए स्वादिष्ट मिक्स बनाने की समस्या से छुटकारा दिलाकर ग्राहकों को रियल फ्रूट्स से बने ये रेडी-टू-सर्व विकल्प प्रदान कर रहे हैं। इससे उन्हें बेवरेज के मामले में अपने घरों की व सामाजिक पार्टियों को अधिक मनोरंजक बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि रियल मॉकटेल्स में कोई भी अतिरिक्त प्रिजर्वेटिव नहीं मिले हैं और ये आठ अवयवों के साथ विशेषज्ञों द्वारा बनाए गए हैं। ये मिक्स ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार स्वादिष्ट अनुभव प्रदान करते हैं।

कुमार ने आगे कहा, डाबर भारत में पैकेज्ड ज्यूस मार्केट में अग्रणी है और हम लगातार नए वैरिएंट लॉन्च करके ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते हैं। भारतीय ग्राहकों की स्वाद की रुचि को समझने की हमारी सामथ्र्य से हमें उनकी सभी जरूरतों को पूरा करते हुए सबसे आगे रहने में मदद मिलती है। रियल मॉकटेल्स के साथ भी हम भारत में सबसे पसंदीदा मॉकटेल लांच कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close