Uncategorized

उबर विफल ऑटो-लीजिंग कारोबार स्टार्टअप कंपनी को बेचेगी

सैन फ्रांसिस्को, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| परिवहन सेवा मुहैया कराने वाली एप उबर अपने असफल ऑटो-लीजिंग कारोबार को एक स्टार्टअप कार मार्केटप्लेस फेअर डॉट कॉम को बेचने जा रही है, जो इस्तेमाल की गई कारों के लिए ओपन एंडेड पट्टों की पेशकश करता है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की मंगलवार को देर रात प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, उबर टेक्नोलॉजीज इंक. अपने अमेरिकी सबप्राइम ऑटो-लीजिंग कारोबार को स्टार्टअप कार मार्केटप्लेस फेयर डॉट कॉम को बेचने जा रही है।

इस बिक्री के वित्तीय विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है।

उबर इस सौदे के तहत फेयर में इक्विटी हिस्सेदारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपने एप के माध्यम से ग्राहकों को सेवा तक पहुंच प्रदान करेगा।

इससे पहले सितंबर में, उबर ने अपने घाटे में चल रही ‘एक्सचेंड लीजिंग’ कारोबार को बंद कर दिया था और इसे बेचने के लिए खरीदार की तलाश में जुटी थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि ऑन-डिमांड कार सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी उबर को इस व्यापार से प्रति कार लगभग 9,000 डॉलर का नुकसान हो रहा था, जो कि अनुमानित रकम से 18 गुणा अधिक थी।

कंपनी ने इस इकाई के स्वामित्व वाली कई कारों को पिछले कुछ महीनों में नीलाम कर दिया था।

फेअर डॉट कॉम एक कार मार्केटप्लेस है जिसकी स्थापना स्कॉट पेंटर ने की थी। वे ट्रकार और जार्ज बाउर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं तथा टेस्ला और बीएमडब्ल्यू में उपाध्यक्ष (वित्त) के पद पर काम कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close