मामूटी का प्रशंसक आनलाइन परेशान करने के मामले में गिरफ्तार
कोच्चि, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोच्चि पुलिस ने बुधवार को अभिनेत्री पार्थवी की ‘साइबर बुलिंग’ को लेकर अभिनेता मामूटी के एक प्रशंसक को गिरफ्तार किया है। पार्थवी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मामूटी की फिल्म ‘कसाबा’ के संवाद महिलाओं को लेकर बेहद पक्षपातपूर्ण हैं। वाडाकंचेरी निवासी पिंटो नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ के दौरान कहा कि वह अपने इलाके में मामूटी के फैन क्लब से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अभिनेत्री की शिकायत की जांच कर रही है। मामले में और लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है।
हाल ही में केरल में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म के संवाद के बारे में अपनी राय जाहिर करने के बाद युवा पुरस्कार विजेता अभिनेत्री के सामने मुश्किलें खड़ी हो गईं।
हालांकि, उन्होंने फिल्म के संवाद के बारे में अपनी राय जाहिर करने के दौरान किसी का नाम नहीं लिया था।
लेकिन, उनके बयान के बाद से सोशल मीडिया उनके खिलाफ नाराजगी भरी प्रतिक्रिया से भर गई और जब इसकी अति हो गई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई की।
मामूटी ने 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। युवा अभिनेत्री की टिप्पणी ने लोकप्रिय अभिनेता मामूटी के एक बड़े प्रशंसक वर्ग को नाराज कर दिया है। मामूटी दो दशकों से राज्य में नंबर एक अभिनेता माने जाते रहे हैं।