Uncategorized

‘हिचकी’ अलग सोच वाली पीढ़ी की कहानी : अमिताभ

मुंबई, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| महानायक अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी की वापसी की फिल्म ‘हिचकी’ के ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह फिल्म ऐसी पीढ़ी की कहानी है, जो अलग तरीके के सोचती है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता मनीश शर्मा हैं।

ट्विटर पर रविवार को फिल्म के ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा, अलग तरह का काम करने वाली इस पीढ़ी के रचनात्मक एजेंडे का एक लिंक, अलग तरह का काम, अलग तरह की उपलब्धि। एक ऐसी पीढ़ी से, जो अलग सोचती है! मेरी शुभकामनाएं।

अमिताभ और रानी ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘वीर जारा’, ‘ब्लैक’, ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

‘हिचकी’ 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में हर्ष मायर और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close