Uncategorized

संरा मानवाधिकार प्रमुख को दूसरे कार्यकाल की चाह नहीं

संयुक्त राष्ट्र, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| ट्रंप प्रशासन समेत दुनिया के ताकतवार सरकारों की खुलेआम आलोचना कर चुके संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त जैद राद अल हुसैन ने कहा कि वह इस चारवर्षीय कार्यकाल के पद को दोबारा नहीं चाहते क्योंकि यह ‘मिन्नत के लिए घुटने पर बैठने के बराबर हो सकता है।’

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जार्डन के राजकुमार और पूर्व राजनयिक हुसैन ने अपने कर्मचारी को बुधवार को किए इमेल में यह जानकारी दी। उनका चार वर्षीय कार्यकाल अगले वर्ष सितंबर में समाप्त हो रहा है।

अल हुसैन ने अपने इमेल में लिखा, प्रतिक्रिया मिलने के बाद, मैंने निर्णय लिया है कि मैं दूसरे कार्यकाल को नहीं बढ़ाऊंगा। मौजूदा भूराजनैतिक परिदृश्य में ऐसा करना, मिन्नत के लिए घुटने पर बैठने के बराबर होगा, मेरी आवाज और अखंडता को कम किया जा रहा है, जो कि आपकी आवाज है।

इस सप्ताह अल-हुसैन ने जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के ट्रंप प्रशासन के फैसले को ‘खतरनाक रूप से उकसावे’ वाला बताया और हिंसा में मारे गए पांच लोगों की मौत के लिए राष्ट्रपति की घोषणा को जिम्मेदार ठहराया था।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं था कि क्या गुटेरस हुसैन के दूसरे कार्यकाल का समर्थन करेंगे या सुरक्षा परिषद के सदस्य उन्हें दोबारा पद ग्रहण करने से रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल करेंगे।

अल-हुसैन इन सभी देशों के आलोचक रहे हैं।

उन्होंने रूसी समर्थन वाले सीरिया सरकार की आलोचना की है और चीन के समर्थन वाली म्यांमार सरकार पर नरसंहार किए जाने को लेकर चेताया है।

उन्होंने कई मौके पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों की खुलेआम आलोचना की है। हुसैन ने खासकर अमेरिकी सरकार के कुछ चुनिंदा मुस्लिम देशों के नागरिकों पर ट्रेवल बैन लगाने के निर्णय की काफी आलोचना की है।

गुटेरस के प्रवक्ता स्टेफन डुजारिक ने पुष्टि करते हुए कहा कि अल-हुसैन अगले कार्यकाल के बाद इस पद को छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

डुजारिक ने बताया, आयुक्त ने महासचिव को अपने विचार के बारे में गत सप्ताह बता दिया था।

उन्होंने बताया, उन्हें हमेशा महासचिव का समर्थन मिला है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close