अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट इस्तीफा देंगे
सैन फ्रांसिस्को, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट जनवरी 2018 में पद से इस्तीफा दे देंगे।
बयान के मुताबिक, एरिक कंपनी के तकनीकी सलाहकार बनेंगे जबकि बोर्ड से जुड़े रहेंगे।
अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, एरिक ने 2001 से बेहतरीन सेवाएं दी हैं, जिससे भविष्य की प्रौद्योगिकी का विजन स्पष्ट है। कंपनी के साथ उनके 17 साल की सेवाओं के बाद अब वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मुद्दों पर तकनीकी सलाहकार के रूप में मदद करेंगे।
श्मिट ने गूगल के संस्थापक पेज और सर्गेइ ब्रिन और भारतीय मूल के अमेरिकी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ यह फैसला लिया।
एरिक ने बयान में कहा, लैरी, सर्गेइ, सुंदर पिचई और मैं मानते हैं कि अल्फाबेट में बदलाव का यह सही समय है। अल्फाबेट बेहतरीन काम कर रहा है।
पेज और ब्रिन ने सितंबर 1998 में गूगल की स्थापना की थी।
तब से कंपनी का लगातार विस्तार हुआ है। दुनियाभर में कंपनी के 70,000 से अधिक कर्मचारी है।
अक्टूबर 2015 में अल्फाबेट, गूगल की मूल कंपनी बन गई थी।
अल्फाबेट का कहना है कि बोर्ड जनवरी में होने वाली बैठक में नया गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करेगा।