Uncategorized

एबीबी इंडिया को मिला भारतीय रेल से 134 करोड़ का आर्डर

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| विद्युतीकरण उत्पादों, रोबोटिक्स एंड मोशन, औद्योगिक स्वचालन और पॉवरग्रिड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी इंडिया को भारतीय रेल की तरफ से अत्याधुनिक ट्रैक्सन उपकरणों की आपूर्ति के लिए 134 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि एबीबी इंडिया चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) द्वारा बनाए जा रहे 64 इलेक्ट्रिक इंजनों के लिए ट्रैक्सन उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें ट्रैक्सन कन्वटर्स, स्टैंड-अलोन ऑक्जिलरी कनवर्टर और वेहिकल कंट्रोल यूनिट शामिल है। इन इंजनों का प्रयोग रेलगाड़ियों और मालगाड़ियों में किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों का उत्पादन एबीबी के बेंगलुरू स्थित नेलामंगलवा उत्पादन इकाई में किया जाएगा।

एबीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने बताया, एबीबी कई दशकों से भारतीय रेल का ट्रैक्शन समाधान मुहैया कराने वाला प्रमुख सहयोगी रहा है और चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) के साथ हमारी भागीदारी का यह 10वां साल है। और हम उनके भरोसे और सहयोग से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, एबीबी की तकनीक की पेशकश भी भारतीय रेलवे नेटवर्क की बदलती जरूरतों के हिसाब से विकसित हुई हैं, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा, विद्युतीकरण, सुरक्षा, गति और दृढ़ता शामिल है। रेलवे और परिवहन प्रौद्योगिकीयों में हमारी वैश्विक नेतृत्व क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के लिए भविष्य की परिवहन प्रौद्योगिकी का विकास और तैनाती जारी रख सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close