Uncategorized

कार्मिकेल खदान परियोजना : अडानी ने डाउनर से साझेदारी तोड़ी

सिडनी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय खनन कंपनी अडानी समूह ने खनन सेवाओं की दिग्गज कंपनी डाउनर के साथ साझेदारी खत्म कर दी है और कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कोयला परियोजना कार्मिकेल खदान परियोजना को अकेले चलाएगी। यह परियोजना केंद्रीय क्वींसलैड के गालील बेसिन में है। अडानी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते क्वींसलैंड राज्य सरकार द्वारा अडानी को मिलनेवाले 90 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के संघीय ऋण पर वीटो करने के बाद अडानी की लागत में कटौती अभियान के तहत दोनों पक्षों ने 2.6 अरब डॉलर का सशर्त अनुबंध रद्द कर दिया है।

एबीसी डॉट नेट डॉट एयू की रपट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों में यह अलगाव ऐसे समय में हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया की कंपनी डाउनर देश भर के कार्यकर्ताओं के निशाने पर थी और कंपनी पर मध्य क्वींसलैड के कार्मिकेल परियोजना से बाहर निकलने का दबाव डाला जा रहा था।

इस कदम से इस विशाल परियोजना के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। अडानी ने अपने बयान में कहा है कि वह इस परियोजना को लेकर प्रतिबद्ध है और डाउनर के साथ समझौते से अलग होने से ‘केवल प्रबंधन संरचना में बदलाव हुआ है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close