Uncategorized

टाइम्स इंटरनेट ने आध्यात्मिक एप ‘हाउस ऑफ गॉड’ खरीदा

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| डिजिटल उत्पाद मुहैया कराने वाली कंपनी टाइम्स इंटरनेट ने मोबाइल पर आध्यात्मिक सामग्री मुहैया करानेवाली प्रमुख एप ‘हाउस ऑफ गॉड’ का अधिग्रहण किया है, जिसे इरोज एंटरटेनमेंट की इकाई इरोज लैब ने विकसित किया था। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि हाइस ऑफ लैब्स की लाइब्रेरी में विभिन्न धर्मो से जुड़ी 30,000 घंटों से ज्यादा की सामग्री है। इस एप पर धार्मिक वीडियो सामग्री के अलावा सभी धर्मो के श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन, व्याख्यान, पूजा की पेशकश और ऑफलाइन वाणिज्यिक सामग्री भी मिलती है।

टाइम्स इंटरनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम सिन्हा ने बताया, हमारे उपयोगकर्ता आधार द्वारा लगातार धार्मिक और आध्यात्मिक श्रेणी में अभिनव उत्पादों और सेवाओं की पूछताछ की जाती रही है। मोबाइल के उपभोक्ताओं को सबसे पहले सेवा मुहैया कराने की हमारी रणनीति के तहत हमने ‘हाउस ऑफ गॉड’ का अधिग्रहण किया है। ‘हाउस ऑफ गॉड’ के अधिग्रहण से आध्यात्मिक सामग्रियों का अनुभव मुहैया कराने में हमारे बाजार नेतृत्व को और बढ़ावा मिलेगा।

हाउस ऑफ गॉड के संस्थापक राम चंद्रा ने बताया, अब हाउस ऑफ गॉड का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। जहां हम टाइम्स इंटरनेट की गहरी डेटा और प्रौद्योगिकी आधारित दृष्टिकोण के साथ ग्राहकों की जटिल आध्यात्मिक जरूरतों को समझ कर अपने दर्शकों को नई अभिनव सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close