‘डिजाइन योर लाइफ’ पर कार्यशाला
नोएडा, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| नोएडा के ‘एल2एल इंटरनेशनल’ में रविवार को ‘बी क्रिएटिव-डिजाइन योर लाइफ’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मकसद लोगों को रचनात्मक तरीके से अपनी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करना था।
टीआईएफएसी (टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन, फॉरकॉस्टिंग एंड असेस्मेंट काउंसिल) के मान बर्धन कंठ ने इस कार्यशाला का संचालन किया। उन्होंने रचनात्मकता से जीवन संवारने पर जोर दिया। उन्होंने कल्पना निर्माण के कौशल और रचनात्मकता में उम्दा बनने के लिए ‘क्यों, क्या और कैसे’ पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।
कार्यशाला में शामिल लोगों ने इसकी सराहना की। प्रतिभागियों ने अपने कौशल को बढ़ाने के लिए सीखने, नहीं सीखे गए या भुला दिए गए और फिर से सीखने की तकनीक की प्रासंगिकता पर सहमति जताई।
कार्यशाला में प्रयोग के तौर पर कुछ अभ्यास भी कराए गए, जैसे कुछ मिनटों में अखबार पढ़ने की तकनीक और प्रभावी ढंग से समय प्रबंधन करने के बारे में बताया गया। कार्यशाला में कर्नल (रिटॉयर्ड) एचएस वालिया मॉडरेटर के तौर पर शामिल हुए।