सोमालियाई समुद्री डकैती पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म
मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सोमालिया के तट पर समुद्री डाकुओं के हमले की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए निर्देशक विनील मैथ्यू और पटकथा लेखक सुदीप शर्मा को साइन किया है।
एक बयान में कहा गया कि रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर के तले बनने वाली यह फिल्म व्यापारी जहाज चलाने वाले अधिकारी औदुंबर भोई की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनके जहाज और चालक दल के कर्मचारियों पर सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने हमला किया था।
कपूर ने इसे एक ‘अलग और रोमांचक विषय’ बताया। उनकी टीम कई महीनों से इस पर काम कर रही थी।
उन्होंने कहा, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसे व्यापारी जहाज चलाने वाले युवा भारतीय अधिकारी के माध्यम से कहा गया है। यह एक रोमांचक, नाटकीय और भावनात्मक सफर है, जिसे पर्दे पर दिखाने के लिए हमें विनील मैथ्यू से अच्छा निर्देशक नहीं मिल सकता।
उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म के पटकथा लेखक के रूप में सुदीप का हमारे साथ होना भी हमारे लिए बड़े फायदे की बात है।
मैथ्यू ‘हंसी तो फंसी’, ‘एएच10’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा, जब सिद्धार्थ ने मुझे यह कहानी सुनाई, तो मुझे सहज बोध हुआ कि मुझे इस फिल्म के साथ जुड़ना है, क्योंकि इसमें भावना, नाटक और रोमांच की सभी सामग्री मौजूद है।
सुदीप शर्मा ने कहा, जब उन्होंने मुझे यह कहानी सुनाई तो मैं तुरंत राजी हो गया, क्योंकि यह बंधक बनाए जाने और उससे बचने की रोमांचक कहानी है और यह आपको सोमालिया के समुद्री डाकुओं के बारे में भी बताता है।
इस फिल्म के वर्ष 2018 की दूसरी छमाही में रिलीज होने की संभावना है।