तुरियल परियोजना के लिए सेल ने की 70 फीसदी स्टील की आपूर्ति
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने कहा है कि उसने मिजोरम की सबसे बड़ी बिजली परियोजना ‘तुरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्रोजेक्ट’ को करीब 70 फीसदी स्टील की आपूर्ति की है, जिसे शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया।
कंपनी ने कहा कि उसने इस परियोजना के लिए करीब 5 करोड़ किलोग्राम पीएम प्लेट (प्लेट मिल प्लेट), स्ट्रक्चरल और टीएमटी की आपूर्ति की जिसमें मूल्यवर्धित स्टील प्लेट भी शामिल था।
घरेलू स्टील दिग्गज के मुताबिक, वह देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्टील की आपूर्ति कर रही है।
सेल ने एक बयान में कहा, कंपनी ने देश के सबसे लंबे धोला-सादिया पुल के निर्माण के लिए 90 फीसदी स्टील की आपूर्ति की थी, जिसका भी हाल ही में उद्घाटन किया गया था।
इसके अतिरिक्त, स्टील दिग्गज बोगीबील रेल व सड़क पुल, कई बिजली संयंत्रों को स्टील की आपूर्ति कर रही है, जिसमें एनटीपीसी की 750 मेगावॉट का बिजली संयंत्र, 600 मेगावॉट की केमेंग हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और ट्रांस अरुणाचल राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।