Uncategorized

एडोब के राजस्व में रिकार्ड 2 अरब डॉलर की वृद्धि

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपने क्रिएटिव, डाक्यूमेंट और एक्सपीरिएंस क्लाउड पोर्टफोलियो की सफलता की लहर पर सवार होकर सॉफ्टवेयर दिग्गज एडोब ने 1 दिसंबर को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में 2.01 अरब डॉलर का रिकार्ड राजस्व प्राप्त किया है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 7.30 अरब डॉलर का सालाना राजस्व प्राप्त किया है, जोकि 25 पीसदी की वृद्धि दर है।

एडोब के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु नारायण ने एक बयान में कहा, एडोब ने चौथी तिमाही में रिकार्ड 2 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है। हमारी मजबूत व्यवसाय की गति बाजार के अग्रणी समाधानों द्वारा संचालित होती है। हम लोगों को अपने व्यवसाय को डिजिटल रूप से परिणत करने के लिए सशक्त बनाने है।

कंपनी ने कहा कि उसके ‘डिजिटल मीडिया’ खंड का राजस्व 1.39 अरब डॉलर रहा है, जबकि क्रियेटिव और डाक्यूमेंट क्लाउड ने क्रमश: रिकार्ड 1.16 अरब डॉलर और 23.5 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है।

एडोब के उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्क गेर्रेट्ट ने कहा, एडोब ने रिकार्ड सालाना और तिमाही राजस्व प्राप्त किया है। हमारे बिजनेस मॉडल से हमें एक बार फिर रिकार्ड लाभ और कमाई हुई है।

सॉफ्टवेयर दिग्गज के परिचालन मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close