रोमन पोलंस्की के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार मामले में जांच
लॉस एंजेलिस, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिल्मकार रोमन पोलंस्की द्वारा साल 1975 में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामले में नए आरोप लगने के बाद इसकी जांच हो रही है। वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, जांच के दौरान हालांकि कानून सीमा पहले ही खत्म हो चुकी है। कानून प्रवर्तन अधिकारी अन्य मामलों में मुकदमे में मदद के लिए एकत्र सबूतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अधिकारी अब इस मामले की जांच इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लॉस एंजेलिस के जासूस हमेशा किसी भी पीड़ित से रिपोर्ट ले सकते हैं और फिर निर्धारित करते हैं कि मामला कानून के दायरे में आता है या नहीं।
पोलंस्की (84) 13 वर्षीय एक बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में सजा मिलने के पहले 1978 की एक शाम को अमेरिका से फ्रांस भागे हैं, तब से वह भगोड़े के रूप में घोषित हैं। वह अपना वक्त फ्रांस और पड़ोसी यूरोपीय देशों पोलैंड और स्विट्जरलैंड में बिताते हैं।