जूही महाराष्ट्र में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध के फैसले से खुश
मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री जूही चावला महाराष्ट्र सरकार द्वारा अगले साल से प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से खुश हैं। सरकार ने मई 2018 से महाराष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की योजना बनाई है।
सरकार निजी कार्यालयों में इस प्रतिबंध को लागू करने से पहले सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों और राज्य संचालित कार्यक्रमों में 2018 की शुरुआत से प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है।
जूही ने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित कफ परेड रेसीडेंट्स एसोसिएशन (सीपीआरए) के निवासियों के साथ ‘प्लास्टिक फ्री कफ परेड’ वॉक में हिस्सा लिया।
जूही ने कहा, मुझे खुशी है कि इसकी शुरुआत हुई और यह मुहिम आगे बढ़नी चाहिए।
उन्होंने कहा, जब से मैंने सुना है कि महाराष्ट्र सरकार और बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने निर्णय किया है कि अगले गुड़ी पाड़वा से सभी प्लास्टिक थैलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, मैं बहुत खुश हूं।
जूही ने आगे कहा, मैं ऐसी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेती जिसके पीछे एक अच्छा कारण न हो। बहुत लोग सोचेंगे कि यह कैसे संभव है क्योंकि प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल बहुत सुविधाजनक है। लेकिन यह जरूरी है। हर दिन प्लास्टिक के कारण हजारों-लाखों जानवरों और पक्षियों की मौत हो जाती है। हमारा पानी प्रदूषित हो रहा है। हमारे बच्चे कल क्या खाएंगे या पीएंगे? इसलिए यह उपयोगी होने से ज्यादा नुकसानदेह है।