बच्चों को बाहरी गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए : दीपानिता, क्लाउडिया
मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| यहां मुंबई जूनियरथॉन 2017 का हिस्सा बनीं मॉडल व अभिनेत्री दीपानिता शर्मा और क्लाउडिया सिज्ला ने कहा कि बच्चों को बाहरी गतिविधियों में भाग लेने के लिए जरूर प्रोत्साहित करना चाहिए। यह कार्यक्रम यहां रविवार को आयोजित हुआ।
दीपानिता ने कहा, आजकल, बच्चों की बाहरी गतिविधियां काफी सीमित हो गई हैं, क्योंकि वे कंप्यूटर, गैजेट, फोन और टैबलेट में व्यस्त रहते हैं। लेकिन मैं आज खुश हूं कि ढेर सारे बच्चे यहां एकत्रित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘क्या कूल है हम-3’ में नजर आईं क्लाउडिया ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए माता-पिता की भी सराहना की जानी चाहिए।
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका भिडे के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री निधि भानुशाली (18) ने कहा, मुझे लगता है कि बच्चों को घर में बैठकर कंप्यूटर, मोबाइल पर गेम खेलने के बजाय हमारी तरह बाहरी गतिविधियों में शामिल होना चाहिए क्योंकि यह हमें कहीं ज्यादा फिट और स्वस्थ रखेगा।
मुंबई जूनियरथॉन का आयोजन पार्टी शार्टी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भावना मेहता और अमित मेहता के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण था।