Uncategorized

श्रीनगर में यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को रविवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह एक विरोध जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। दो दिन तक भूमिगत रहने के बाद मलिक ऊपरी मैसुमा इलाके में प्रदर्शकारियों के एक समूह का नेतृत्व करने के लिए सामने आए और शहर में स्थित भारत और पाकिस्तान से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के मुख्यालय की तरफ बढ़ने लगे।

पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोठीबाग पुलिस थाने में रखा गया है।

अलगाववादियों ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को रेखांकित करने के लिए श्रीनगर स्थित यूएनएमजीआईपी मुख्यालय तक एक विरोध जुलूस निकालने का आह्वान किया था।

मीरवाइज उमर फारूक और सयद अली गिलानी, और दो अन्य वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close