जापान में रिकार्ड ऊंचाई के बाद बिटकॉयन लुढ़का
टोक्यो, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापान में बिटकॉयन के मूल्य में शुक्रवार को कारोबारी सत्र के पहले घंटे में 21,167 डॉलर (24 लाख येन) की जोरदार उछाल के बाद 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कॉयनचेक पर सुबह आठ बजे बिटकॉयन रिकार्ड ऊंचाई पर था। कॉयनचेक जापान का सबसे बड़ा बिटकॉयन एक्सचेंज है। वहीं, जापान के दूसरे सबसे बड़े बिटकॉयन एक्सचेंज बिटफ्लायर पर भी बिटकॉयन की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि बिटकॉयन की कीमत अपराह्न् दो बजे तक गिरकर 16 लाख येन तक पहुंच गई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 20 लाख येन की कीमत पर बंद हुआ।
सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी रोजाना नई ऊंचाइयां छू रही है और उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी कीमत में इस साल जोरदार उछाल दर्ज की गई है। एक साल पहले इसकी कीमत वर्तमान मूल्य से 20 गुना कम थी।
पिछले दो हफ्तों में बिटकॉयन का मूल्य अमेरिकी बाजारों में वायदा कारोबार के कारण बढ़कर दोगुना हो चुका है, जिसके कारण इस वर्चुअल मुद्रा में निवेशकों के साथ ही वित्तीय कंपनियों का रुझान भी बढ़ा है।