लागत वृद्धि, जीएसटी से सेवा क्षेत्र का पीएमआई सूचकांक गिरा
मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| लागत में वृद्धि के दवाब के साथ जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के लागू करने के प्रभाव से नवंबर के दौरान भारतीय सेवा क्षेत्र के उत्पादन में कमी दर्ज की गई है।
एक प्रमुख व्यापक-आर्थिक आंकड़े में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों की माप करनेवाले निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक में सेवा क्षेत्र में पिछले दो माह की तेजी के बाद नवंबर में गिरावट दर्ज की गई है।
पीएमआई रिपोर्ट में कहा गया है, पैनलिस्टों ने व्यापक रूप से व्यापार प्रदर्शन में गिरावट के लिए जीएसटी को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान लागत के दवाब में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसके बाद, मौसमी समायोजित सूचकांक ने नवंबर 2017 में 50 के चिन्ह के नीचे एक समग्र गिरावट दर्ज की। 50 से ऊपर का सूचकांक आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी का तथा 50 से कम आर्थिक गतिविधियों में समग्र कमी का सूचक है।
सेवा क्षेत्र के पीएमआई में गिरावट के प्रभाव से नवंबर के दौरान समग्र निजी क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट रही।
आईएचएस मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के अर्थशास्त्री और रिपोर्ट की लेखिका आहना दोधिया ने कहा, पिछले दो महीनों में मामूली वृद्धि के बाद, नवंबर में विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि रही, लेकिन सेवा क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई।