अभिनेता विशाल, भाजपा के नागराजन चेन्नई उपचुनाव में उम्मीदवार
चेन्नई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिल फिल्मों के हीरो विशाल कृष्णा ने भी राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है और वह आर.के. नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को होने जा रहे उपचुनाव में उम्मीदवार होंगे।
विशाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की और वह सोमवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
इस खबर पर टिप्पणी के लिए विशाल से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाए।
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने अपने प्रवक्ता के. नागराजन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
विशाल तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष और दक्षिण भारतीय फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।
हाल में राज्य के कई अभिनेताओं ने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जाहिर की है।
अभिनेता कमल हासन ने राजनीति में कदम रखने के निर्णय की घोषणा की है, जबकि रजनीकांत ने भी कहा है कि वह राजनीति में आने के बारे में विचार करेंगे।
सत्ताधारी एआईएडीएमके और डीएमके ने क्रमश: ई. मधुसूदनन और एन. मारुधू गणेशन को आर.के. नगर सीट से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
एआईएडीएमके के दरकिनार कर दिए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन भी एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।