Uncategorized

‘वॉच’ प्लेटफार्म पर प्री-रोल वीडियो का परीक्षण : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| चर्चा है कि यूट्यूब की तरह फेसबुक भी अपने ‘वॉच’ प्लेटफार्म पर शो से पहले प्री-रोल वीडियो विज्ञापन दिखाने की योजना बना रही है, जो रचनाकारों और प्रकाशकों के लिए दोबारा डिजाइन किया गया वीडियो प्लेटफार्म है।

एडएज में शनिवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, सोशल नेटवर्क की रणनीति से परिचित विज्ञापनदाताओं के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज की वॉच’ शोज की शुरुआत में प्री-रोल वीडियो के परीक्षण की योजना है।’

फेसबुक ने अभी इस योजना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने हालांकि लंबे समय से प्री-रोल विज्ञापनों को फेसबुक से दूर रखा है।

जुकरबर्ग ने इस साल की शुरुआत में निवेशकों की एक बैठक में कहा था, हमें प्री-रोल की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा मॉडल ऐसा नहीं है कि कोई यूजर फेसबुक पर कोई विशेष विडियो देखने आता हो। यूजर्स यहां फीड देखते हैं।

फेसबुक ने अगस्त में ‘वॉच’ लांच किया था, जिसमें शो के मध्य में मिड-रोल विज्ञापन दिखाए जाते हैं। मिड-रोल विज्ञापन को यूजर्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

फेसबुक इसके अलावा ‘वॉच’ पर वित्त पोषित शो लाने की भी योजना बना रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close