हुंडई मोटर की नवंबर में घरेलू बिक्री में 10 फीसदी इजाफा
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर में कार की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी इजाफा हुआ है।
ऑटोमोबाइल कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू बिक्री में 44,008 इकाइयों की बिकरी हुई जबकि 2016 के इसी माह में 40,016 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
एचएमआईएल के बिक्री और विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, हुंडई की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 44,008 इकाइयों की बिक्री हुई है, जिसमें नई लांच किए गए बेस्टसेलर नेक्सट जेन वेरना का प्रमुख योगदान रहा, इसके साथ ही ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा की भी खूब मांग रही।
राकेश ने कहा, हमने नवंबर, 2017 से मध्य पूर्व के बाजार में भारत में बने नेक्सट जेन वरना के 2,022 इकाइयों के निर्यात के साथ अपने निर्यात को मजबूत किया है।