सुनील मित्तल दोस्त है, प्रतिद्वंद्वी नहीं : मुकेश अंबानी
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच कई मुद्दों पर तनातनी चल रही है। लेकिन रिलायंस जियो के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल उनके दोस्त हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं।
अंबानी ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में एक प्रश्न के जबाव में कहा, आपके सवाल को मैं सुधार रहा हूं कि सुनील एक अच्छा दोस्त है और प्रतिद्वंदी नहीं है। मैं समझता हूं कि उन्होंने जो कहा और उसकी जो व्याख्या की गई, उसमें अंतर होगा। लेकिन मैं अपना नजरिया साफ कर दूं, मैं समझता हूं कि हम सब जो उद्योग में हैं, हम लाभ और हानि का जोखिम लेते हैं। और मैं नहीं समझता कि हमें अपने लाभ और हानि की गारंटी के लिए सरकारों और विनियामकों पर भरोसा करना चाहिए।
उनसे यह पूछा गया था कि मित्तल ने हाल में ही कहा था कि भारतीय दूरसंचार बाजार में मुफ्त वॉयस और डेटा के साथ प्रवेश से पहले से काम कर रहीं कंपनियों का 50 अरब डॉलर का निवेश बेकार हो जाएगा।
अंबानी ने कहा, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, क्या हम सचमुच देश को आगे ले जा रहे हैं और क्या ग्राहकों का फायदा हो रहा है। और मैं समझता हूं कि अगर आप लाभ और नुकसान पर सोच रहे हैं कि किसको लाभ हो रहा है और किसे नुकसान हो रहा है? और जब तक ग्राहकों को लाभ हो रहा है और देश आगे बढ़ रहा है, तो उन नुकसान का होना कीमती है, ठीक है? हम में से कुछ बड़े ही धनी लोग हैं और वे इस नुकसान को सह सकते हैं।