मारुति सुजुकी की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की मासिक बिक्री में नवंबर में 14.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री (निर्यात समेत) बढ़कर 1,54,600 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने 1,35,5500 वाहनों की बिक्री की थी।
बयान में कहा गया है, मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने साल 2017 के नवंबर में कुल 1,54,600 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.1 फीसदी अधिक है।
बयान में कहा गया है, इनमें से 1,45,300 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की गई और 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 1,35,550 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी।
कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 1,45,300 वाहनों की बिक्री हुई।
हालांकि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात में 0.8 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई और कुल 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 9,225 वाहनों का निर्यात किया गया था।