दुनिया महिलाओं के प्रति दयालु नहीं : डेनिस विलनेयूव
लॉस एंजलिस, 27 नवंबर (आईएएनएस)| ‘ब्लेड रनर 2049’ के निर्देशक डेनिस विलनेयूव ने अपनी फिल्म को लेकर लग रहे लैंगिकवाद के आरोपों के बीच फिल्म का बचाव किया और कहा कि दुनिया महिलाओं के प्रति दयालु नहीं है। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, विलनेयूव ने कहा कि रयान गोसलिंग और हैरिसन फोर्ड अभिनीत फिल्म आधुनिक विश्व का प्रतिबिंब है।
विलनेयूव ने वैनिटी फेयर पत्रिका को बताया, सिनेमा समाज का एक आईना है। ‘ब्लेड रनर’ भविष्य के बारे में नहीं, ब्लकि आज के बारे में है। और मुझे माफ करें लेकिन दुनिया महिलाओं के प्रति दयालु नहीं है।
‘ब्लेड रनर 2049’ मनुष्यों और मशीनों के बीच के जटिल संबंध को दर्शाती है, लेकिन कुछ आलोचक कह रहे हैं कि फिल्म में महिलाओं के किरदार को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है।
विलनेयूवे ने कहा, फिल्मों में महिलाओं को चित्रित करने को लेकर मैं काफी संवेदनशील हूं। यह मेरी नौंवी फीचर फिल्म है, जिनमें से छह फिल्मों में महिलाएं मुख्य किरदार में रही हैं।