चीन में 2020 तक होंगी 60 हजार फिल्म स्क्रीनें
बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने संभावना जताई है कि 2020 तक देश में 60 हजार फिल्म स्क्रीनें हो जाएंगी। ऐसे होने के बाद चीन दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार बन जाएगा। एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म और टेलीविजन राज्य प्रशासन (एसएपीपीआरएफटी) के उप निदेशक झांग होंगसेन ने कहा कि ऐसी संभावना है कि 2020 तक चीन हर साल 800 फिल्मों का उत्पादन करने लगेगा। साथ ही बॉक्स ऑफिस की सालाना आय 70 अरब युआन तक होने की संभावना है।
इस वर्ष भारतीय फिल्म ‘दंगल’ समेत कुछ विदेशी फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, जिसने विदेशी फिल्म निर्माताओं का ध्यान देश की तरफ आर्कषित किया है।
झांग ने कहा कि संभव है कि चीन दुनिया का नया फिल्म उत्पादन केंद्र बन जाए।
एसएपीपीआरएफटी ने घोषणा की है कि चीन ने पिछले सप्ताह 50 अरब युआन से ज्यादा की कमाई की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश ने 50 अरब के आंकड़े को छुआ है।
केवल घरेलू फिल्मों का बॉक्स ऑफिस व्यापार 26.2 अरब युआन के आंकड़े को छू चुका है, जिसका कुल व्यापार में 52.4 फीसदी हिस्सा है।