Uncategorized

टीवी को कमतर नहीं समझते अमित साध

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| टीवी से लगभग एक दशक से दूर रहे अभिनेता अमित साध का कहना है कि वह टीवी को कमतर नहीं आंकते क्योंकि छोटे पर्दे ने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित ने आईएएनएस को बताया, मैं आज जिस भी मुकाम पर हूं, उसमें टीवी की बड़ी भूमिका है। मेरे टीवी शो के सभी निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं और सहकलाकारों ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है, इसलिए मैं टीवी को कम नहीं आंकता। जहां भी अच्छा काम है, मैं करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने बताया कि वह निर्माता रीमा कागती के बड़े प्रशंसक हैं। वर्तमान में दोनों फिल्म ‘गोल्ड’ पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह अद्भुत फिल्म बना रहे हैं। यह खेल पर आधारित फिल्म है।

अमित इससे पहले ‘सरकार 3’ में नजर आए थे।

उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, ‘सरकार 3’ जीवन बदलने वाली फिल्म थी। अमिताभ बच्चन के साथ काम करना और उनके साथ एक ही फ्रेम में होना सपना से परे है, इसलिए मैं आभारी हूं कि करियर की शुरुआत में मुझे उनके साथ काम का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही उनके साथ दोबारा काम करूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close