Uncategorized

टीवी की कहानियों में अभी भी पिछड़ापन : निक्की

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री निक्की वालिया का कहना है कि छोटे पर्दे की कहानियों में अभी भी प्रगतिशीलता नहीं आई है। निक्की ने आईएएनएस से कहा, मुझे नहीं लगता कि छोटे पर्दे की कहानियों में प्रगतिशीलता आई है। शो ‘दिल संभल जरा’ में कुछ नहीं, बल्कि प्रगतिशीलता है..मैं इसे ज्यादा नहीं देखती, लेकिन मेरे ससुराल वाले और कजिन्स देखते हैं।

स्टार प्लस के शो ‘दिल संभल जरा’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री ने कहा कि छोटे पर्दे की कहानियों में कुछ नहीं, बल्कि पिछड़ापन मौजूद है।

उन्होंने कहा, जब भी मैं टेलीविजन के सामने बैठती हूं शो में एक ही प्रतिक्रिया पांच बार देखती हूं, मैं अभी भी लोगों को गहने पहने हुए ही सोते देखती हूं..मैं अभी भी लोगों को मक्खियों और कीड़ों में बदलते हुए देखती हूं..यह कुछ और नहीं, बल्कि पिछड़ापन है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close