‘कड़वी हवा’ के प्रति सकारात्मक शब्द दर्शकों को सिनेमाघर लाएंगे : निर्देशक
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)| ‘कड़वी हवा’ के निर्देशक नीला माधव पांडा को उम्मीद है कि फिल्म के लिए सकारात्मक शब्द दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में मदद करेंगे। यह फिल्म जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आधारित है। नीला माधव पांडा ने कहा, प्रारंभिक समीक्षाएं वास्तव में सकारात्मक और उत्साहजनक रही हैं। मुझे उम्मीद है कि ये सकारात्मक शब्द दर्शकों को फिल्म देखने और सराहना प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और अक्षय परिजा द्वारा निर्मित, मनीष मुंद्रा और पांडा की फिल्म का प्रीमियर गुरुवार रात हुआ। इसमें भूमि पेडनेकर, सयानी गुप्ता, व्रजेश हीरजी, अनूप सोनी और निर्देशक अभिषेक चौबे जैसे कलाकार शामिल हुए।
फिल्म जलवायु परिवर्तन के खतरे पर आधारित है। यह शुक्रवार को रिलीज हुई।
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने फिल्म की रिलीज के अवसर पर ओडिशा के पुरी बीच में विशेष रेत कलाकृति का निर्माण किया।
फिल्म को शक्ति फाउंडेशन, गेल और पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन का भी समर्थन प्राप्त है।