सीधा प्रसारण कलाकारों को निखारने में मददगार : शर्ली सेतिया
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)| नए मूल गीत ‘तू मिल गया’ से लोकप्रिय हुईं इंडो-किवी युवा गायिका शर्ली सेतिया को मूल गीत तैयार करने और लाइव प्रस्तुतियों के बीच संतुलन बनाना पसंद है। उनका कहना है कि लाइव स्टेज शो उन्हें प्रशंसकों से जोड़ते हैं और वित्तीय स्थिरता प्रदान करने का अवसर देते हैं।
यूट्यूब पर 16 लाख से अधिक ग्राहकों से जुड़ीं शर्ली से यह पूछे जाने पर कि वह डिजिटल या लाइव में किसे अधिक पसंद करती हैं, उन्होंने आईएएनएस से कहा, मुझे नए गाने बनाना अधिक पसंद है, लेकिन यह केवल मेरी रचनात्मकता पर आधारित नहीं, बल्कि एक वित्तीय निवेश भी है। जब स्थिरता की बात आती है, तो लाइव प्रसारण एक कलाकार को संघर्ष करने में मदद करते हैं।
डिजिटल मंच पर लोकप्रियता प्राप्त करने के बाद, शर्ली सेतिया ने वर्ष 2016 में अपना पहला मूल गीत ‘कोई शोर’ जारी किया था। इस पर मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें अधिक मूल गीत बनाने के लिए आत्मविश्वास दिया।