दिल्ली में संगीत महोत्सव 24 नवंबर से
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| संगीत दिग्गज पंडित भजन सोपोरी एवं संगीतकार अभय रुस्तुम सोपोरी के नेतृत्व में संगीत संस्था सामापा (सोपोरी अकादमी ऑफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिग आर्ट्स) दिल्ली के बड़े वार्षिक संगीत महोत्सव के तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन में युवा एवं दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।
शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय संगीत समारोह में पंडित भजन सोपोरी (संतूर), युवा संतूर वादक अभय रुस्तुम सोपोरी, चेतन जोशी (बांसुरी), कल्पनी कोमकली (गायन), बहाउद्दीन डागर (रूद्र वीणा), पं. विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व मे स्वर-लय-संवाद, पंडित विद्याधर व्यास (गायन), विदूषी मंजू मेहता (सितार), पंडित विनायक तोर्वी (गायन) जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।
हर साल की तरह समारोह में इस वर्ष भी स्थापित कलाकारों के साथ-साथ प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से होगी। इसके उपरांत पहले दिन सैफ नईम अली, चेतन जोशी, कल्पनी कोमकली और अभय रूस्तुम सोपोरी की प्रस्तुतियां रहेंगी।
दूसरे दिन युवा प्रतिभा दिव्यांश श्रीवास्तव, बहाउद्दीन डागर (रूद्र वीणा), पं. विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व में स्वर-लय-संवाद का आयोजन होगा जिसमें शरबरी बनर्जी व पदमजा चक्रवर्ती का गायन, मनोज मिश्रा व आशीष मिश्रा का तबला और घनश्याम सिसोदिया की सांरगी शमिल रहेगी और पंडित विद्याधर व्यास (गायन) के साथ दूसरा दिन सम्पन्न होगा।
सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन विदूषी मंजू मेहता (सितार), पंडित विनायक तोर्वी (गायन) और पंडित भजन सोपोरी (संतूर) के कार्यक्रम 13वें सामापा संगीत सम्मेलन का समापन करेंगे। महोत्सव के दौरान जम्मू-कश्मीर के कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जाएगी।
यह महोत्सव 24 से 26 नवम्बर के बीच दिल्ली के मानी सभागार में होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।