Uncategorized

जेमस्टोन माइनिंग और फ्युरा करेगी 1000 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| जेमस्टोन माईनिंग और मार्केटिंग कंपनी फ्युरा जेम्स इंक. देश में विविध जेमस्टोन माइनिंग परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है और साथ ही वह अपने रंगीन जेमस्टोन पोर्टफोलियो का भारत में मार्केटिंग करेगी।

इसके लिए कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कनाडा के टोरंटो में अपने मुख्यालय के साथ और दुबई में अल्मास टावर में प्रशासकीय मुख्यालय के साथ फ्युरा जेम्स इंक जेमस्टोन माईनिंग, एक्सप्लोरेशन और मार्केटिंग में शामिल है। देश में कंपनी ने अपना कार्य इस साल की आखिरी तिमाही में शुरू किया है।

बयान में बताया गया कि फ्युरा ने हाल ही में कोलम्बिया में कोसक्युझ में अनूठी एमरल्ड खदान को हस्तांतरित करने की घोषणा की थी। कंपनी ने मोजाम्बिक में भी रूबी माईनिंग और एक्सप्लोरेशन में प्रवेश करने के लिए खरीद समझौता भी किया है।

फ्युरा जेम्स इंक के प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी देव शेट्टी ने बताया, कलर जेमस्टोन्स और डायमन्ड हमेशा भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। आज, भारत दुनिया में ज्वेलरी उपयोग में तीसरा सबसे बड़ा देश बना हुआ है और वह जेमस्टोन का बहुत बड़ा हब भी है। वर्तमान में, भारतीय जेम्स और ज्वेलरी मार्केट अलग-थलग है और तेजी से वह संगठित क्षेत्र में तब्दील हो रहा है, क्योंकी ब्रान्डेड ज्वेलरी का बाजार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, भारत में, फ्युरा सक्रिय रूप से डायमन्ड्स और रंगीन जेमस्टोन्स जैसे की एमरल्डस, रुबी और सेफायर्स में प्रोडक्ट केटेगरी के रूप में अवसर ढूंढ रही है। भारत में पांच साल में 1000 करोड़ रुपये (15 अरब डॉलर) के निवेश के साथ माईनिंग आउटपुट दुगना करना हमारा लक्ष्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close