देश में कंपनी सेक्रेटरीज की संख्या 52000 से अधिक
तिरुवनंतपुरम, 21 नवंबर (आईएएनएस)| भारत में कपनी सेक्रेटरीज की संख्या 52,000 को पार कर चुकी है और चार लाख छात्र कंपनी सेक्रेटरी बनने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ये आंकड़े यहां बुधवार को शुरू होनेवाले कंपनी सचिवों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर जारी किए गए। इस सम्मेलन में ‘नए कॉरपोरेट भारत’ के लिए क्या दृष्टिकोण होना चाहिए, इस पर चर्चा की जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि इस आयोजन का थीम ‘शेपिंग न्यू इंडिया 2022, थ्रो गुड गर्वनेस’ है।
अग्रवाल ने कहा, संस्थान अच्छे कॉरपोरेट प्रशासन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। बैठक में कंपनी पेशेवरों की भूमिका ‘प्रशासन पेशेवर’ के रूप में बताई जाएगी और वे हितधारकों के सशक्तिकरण के बदले में संचालित प्रशासन के लक्ष्य को हासिल करने में कैसे मदद कर सकते हैं।
आईसीएसआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा इसके चार क्षेत्रीय परिषद चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में हैं, तथा 69 चैप्टर्स देश भर में फैले हुए हैं।