Uncategorized
चीन ने 3 दूर संवेदी उपग्रह छोड़े
बीजिंग, 21 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने निगरानी क्षमता में सुधार के लिए मंगलवार को तीन दूर संवेदी उपग्रह लॉन्च किए, ताकि दूर संवेदी उद्योग के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये तीन उपग्रह जिलिन-1 04, जिलिन-1 05 और जिलिन-1 06 हैं, जिन्हें शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार दोपहर करीब 12.50 बजे छोड़ा गया।
यह जिलिन-1 उपग्रह श्रृंखला का तीसरा प्रक्षेपण था।
इस प्रणाली का उपयोग अधिक बेहतर व बड़ी तस्वीरों, वीडियो और मल्टी-स्पेक्ट्रल इमेजिंग के लिए किया जाएगा। दूर संवेदी आंकड़े प्रशासनिक और वाणिज्यिक ग्राहकों के काम आएंगे।
चीन के अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निगम द्वारा विकसित लांग मार्च-6 रॉकेट के जरिए उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया।