Uncategorized

गोवा फिल्म महोत्सव में भी उप्र की जोरदार ब्रांडिंग

लखनऊ, 20 नवम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी सरकार ने गोवा में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उप्र की जोरदार ब्रांडिंग की तैयारी की है। अधिकारियों की मानें तो उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु की ओर से देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों को यूपी में आने का न्यौता दिया जाएगा।

गोवा पहुंचे उप्र के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की विभिन्न आकर्षक लोकेशन्स, शूटिंग के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं, सब्सिडी आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग उप्र आने के लिये आकर्षित हों।

प्रमुख सचिव सूचना और फिल्म बंधु अवनीश अवस्थी 21 नवम्बर को दोपहर बारह बजे इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आने वाले फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों को उत्तर प्रदेश के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर सूचना निदेशक अनुज कुमार झा भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि यूपी में फिल्म निर्माण व शूटिंग के लिए दी जाने वाले सहूलियतों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही अगले साल फरवरी में होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स मीट में फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close