निर्माताओं के साथ साझेदरी मॉडल रिलायंस एंटरटेनमेंट के लिए फलदायी
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अनिल धीरूभाई अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का रचनात्मक निर्माताओं जैसे नीरज पांडे, रोहित शेट्टी और फैंटम फिल्म्स के साथ साझेदारी मॉडल फलदायी साबित हुआ है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के शिबाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, स्टूडियो और रचनात्मक प्रतिभा के मेल ने बड़े पैमाने पर हमारी फिल्मों को फायदा पहुंचाया है।
स्टूडियो ने प्लान सी स्टूडियो स्थापित करने के लिए पांडे के साथ सहयोग किया, जिसके तहत ‘रुस्तम’, ‘नाम शबाना’ और ‘ट्वायलेट : एक प्रेम कथा’ का निर्माण हुआ।
रोहित शेट्टी के साथ बैनर ने हालिया फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के लिए साझेदरी की, जिसने घरेलू बाजार में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 2015 में फैंटम फिल्मस के साथ साझेदारी की। इस नए मॉडल के तहत मधु मांटेना, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप इसका हिस्सा हैं।